New Post

श्री शिरडी साई बाबा ग्यारह वचन

sai baba ,baba 11 sai baba promises

11 words of Shirdi Sai Baba

I have full faith that the 11 words of Shirdi Sai Baba are as relevant today as they were then. Let us remember the words and make our life successful.


  1. जो शिर्डी मैं आएगा आपद दूर भगायेगा
  2. चढे समांधी की सीढ़ी पर पैर तले दुःख की पीढ़ी पर
  3. त्याग शरीर चला जाऊंगा भक्त हेतु दौड़ा आऊंगा
  4. मन में रखना दृढ़ विश्वास करे समाधी पुरी आस
  5. मुझे सदा जीवित ही जानो अनुभव करो सत्य पहचानो
  6. मेरी शरण आ खाली जाए हो तो कोई मुझे बताये
  7. जैसा भावः रहा जिस जन का वैसा रूप हुआ मेरे मन का
  8. भार तुम्हारा मुझ पर होगा वचन न मेरा झूठा होगा
  9. आ सहायता लो भरपूर जो माँगा वो नही है दूर
  10. मुझ में लीन वचन मन काया उस का ऋण न कभी चुकाया
  11. धन्य धन्य वह भक्त अनन्य मेरी शरण तज जिसे न अन्य