महा मृत्युंजय मंत्र
Chanting Lord Shiva's most revered "Mahamrityunjaya Mantra" will help you live a fearless, disease-free life and overcome your fear of an untimely death. One of the most effective mantras is Mahamrityunjaya.
Mahamrityunjaya Mantra
ॐ हौं जूं सः ॐ भूर्भुवः स्वः ॐ
त्र्यम्बकं य्यजा महे सुगन्धिम्पुष्टि वर्द्धनम्
उर्व्वा रुक मिव बन्धनान् मृत्योर्म्मुक्षीय मामृतात्
ॐ स्वः भुवः भूः ॐ सः जूं हौं ॐ !!
हम भगवान शंकर का पूजन करते है
जिनके तीन नेत्र है
जो प्रत्येक साँस में जीवन शक्ति का संचार करते है
जो सारे जगत का पालन पोषण अपनी शक्ति से कर रहे है
उनसे हमारी प्रार्थना है कि वे हमें मृत्यु के बंधनों से मुक्त कर दे
जिससे हमे मोक्ष की प्राप्ति हो
जैसे ककड़ी अपनी बेल में पक जाने के बाद उस बेल से मुक्त हो जाती है
उसी प्रकार हम भी इस संसार के समान बेल में पक जाने के बाद
जन्म मरण के बन्धनों से सदा के लिए मुक्त हो जाएं
तथा आपके चरणों की अमृतधारा का पान करते हुए शरीर को त्यागकर आप ही में लीन हो जाए
हम भगवान शंकर का पूजन करते है
जिनके तीन नेत्र है
जो प्रत्येक साँस में जीवन शक्ति का संचार करते है
जो सारे जगत का पालन पोषण अपनी शक्ति से कर रहे है
उनसे हमारी प्रार्थना है कि वे हमें मृत्यु के बंधनों से मुक्त कर दे
जिससे हमे मोक्ष की प्राप्ति हो
जैसे ककड़ी अपनी बेल में पक जाने के बाद उस बेल से मुक्त हो जाती है
उसी प्रकार हम भी इस संसार के समान बेल में पक जाने के बाद
जन्म मरण के बन्धनों से सदा के लिए मुक्त हो जाएं
तथा आपके चरणों की अमृतधारा का पान करते हुए शरीर को त्यागकर आप ही में लीन हो जाए